तुड़ी से भरा ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा, कार में कोई यात्री न होने से टला बड़ा हादसा

0
4

 

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) : 

बद्दी के मोरपिन मार्ग पर एक तुड़ी से भरे ट्रैक्टर एक मारूति कार पर पलट गया। जिससे कार दब गई। इसके साथ ही एक दुकान बनी थी। जहां पर दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई।

बीते रविवार एक तुड़ी का भरा हुआ  ट्रैक्टर कार पर पलट गया, जिससे सड़क के किनारे खड़ी कार पर गिर गई। जिससे कार दब गई। इस दौरान कार में कोई भी सवार नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके साथ ही एक दुकान थी। जिसमें दुकानदार उसके अंदर था जैसे ही यह हादसा हुआ उसने भी भाग कर जान बचाई।

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इसकी मामले की जांच कर रही है।