दुर्घटना: करछम के समीप पहाड़ों से गिरे चट्टान, दो लोग घायल

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

किन्नौर:  करछम समीप आज पहाड़ो से बड़े चट्टान खिसक कर नेशनल हाइवे -5 पर गिरे है गौर रहे कि बीते कल जिला मे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे जिसके बाद पहाड़ काँप उठे थे और लगातार दो दिनों से जिला मे पहाड़ो से चट्टानों के खिसकने का मामला सामने आया है,और इसके चलते आज एक वाहन भी करछम समीप चट्टान की चपेट मे आया, जिसमे दो लोगो के होने की सुचना मिली है और दोनों लोगो को चोट भी आई है इस दुर्घटना मे किसी के जान माल के नुकसान की सुचना नहीं मिली है।

 

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों मे इन दिनों चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी और करछम समीप पहाड़ो से चट्टान गिरे है जिसकी चपेट मे एक वाहन भी आया है ।

 

उन्होंने बताया कि रल्ली से अगली तरफ करछम क्षेत्र मे में एक गाड़ी HP-25B 0077  जो विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय नरेन्द्र गाँव कोठी कल्पा जो आजकल भाबानगर कारयकारी ब्लॉक डवलपमेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं इस गाड़ी को चला रहे थे।

 

जो भाबानगर अपनी डियुटी पर जा रहे थे। इनके साथ एक महिला जिसका नाम अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार गांव विकासनगर तहसील व जिला हमीरपुर जो अपने कार्य से टापरी जा रही थी। रिकांगपिओ से भाबानगर आते समय शिल्ती रोड से टापरी साईड पर अचानक उपर पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है वह दोनों लोगों को वहां से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए जिंदल अस्पताल छोल्टू भेजा गया है।

 

डीसी किन्नौर ने कहा कि बीते कल जिला मे भूकप के झटको के बाद जिला के पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का मामला सामने आया है और बीते कल टापरी, काकस्ताल,चोलिंग समीप चट्टान गिरे थे जिससे नेशनल हाइवे -5अवरुद्ध हुआ था जिसे प्रशासन ने बहाल किया है लेकिन लगातार चट्टानों के गिरने के चलते उन्होंने लोगो को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है।