कोरोना: प्रदेश में सात और संक्रमितों की मौत, 714 नए मामले

0
6
Corona update: 240th death from corona state, 84-year-old elderly woman dies
Corona update: 240th death from corona state, 84-year-old elderly woman dies

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सात और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में जिला शिमला की 10 वर्षीय लड़की और कांगड़ा का 22 वर्षीय युवक भी शामिल है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 4033 पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 7404 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 714 लोग पॉजिटिव आए हैं। 1554 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब 5431 सक्रिय मामले हैं।

 

अस्पतालों में रोजाना होंगे 3 से 4 रूटीन ऑपरेशन

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रतिदिन 3 से 4 मरीजों के रूटीन ऑपरेशन होंगे। वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों की भीड़ न बढ़े, इसके चलते यह फैसला लिया है। अस्पतालों में जनवरी से आंखों, हड्डियों और पत्थरी के ऑपरेशन बंद थे। प्रदेश में अभी कोरोना की तीसरी लहर शांत नहीं हुई है। प्रतिदिन पांच सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ज्यादा छूट नहीं देना चाहता है। सरकार ने अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों के ऑपरेशन के बाद वार्डों में मिलने वालों के लिए सख्ती करनी जरूरी है।

 

वार्डों के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के लिए कहा गया है। ओपीडी के बाहर भी मरीजों की ज्यादा भीड़ न हो। अस्पताल परिसर में लोग बेवजह न घूमें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में सभी ऑपरेशन बहाल कर दिए हैं। कोरोना नियमों का पालन करते हुए मरीजों को ऑपरेशन की तारीख देने की बात कही है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों को सामान्य ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए अस्पताल प्रबंधनों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।