आदर्श हिमाचल सोलन (रामशहर) :
पुलिस थाना रामशहर के तहत गांव महादेव में दो परिवारों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद क्रॉस केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजिंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय देवीदत्त कौशल निवासी गांव महादेव, डाकघर मटूली, तहसील रामशहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को पवन कुमार निवासी महादेव, उसकी पत्नी शंकुलता व बेटी सपना और सुरिंद्र कुमार कौशल ने इसके परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा किया और मारपीट की।
वहीं पवन कुमार कौशल पुत्र डीडी कौशल निवासी महादेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजिंद्र कुमार व उसके परिवार ने इसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि रामशहर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के मारपीट का क्रॉस केस दर्ज करके जांच व आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।