आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व वर्तमान में रोहडू विद्यान सभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राकटा ने ग्राम पंचायत गांवना का दौरा किया। यहां के समस्त ग्राम वासियों व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विधायक का फूल की मालाओं से स्वागत किया।
यहां पर विधायक महोदय ने सराय भवन जागा माता गांवना का अपने कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया व स्थानीय ग्रामवासियों ने विधायक महोदय को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, विधायक ने समस्याओं को सुना व हर प्रकार की संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया।
इस शुभ अवसर पर विधायक महोदय के साथ कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, प्रधान ग्राम पंचायत गांवना अशोक नेगी, महासचिव कांग्रेस मण्डल रोहडू अमृत नेगी, मोतमीन मंदिर कमेटी गांवना राम कुशोर, वार्ड मेंबर सिंह,महिला मण्डल की महिलाएं, नव युवक मण्डल के सदस्य व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे