टयूशन से लौटते समय नाबालिग को गाड़ी में किया अगवा 

अगवा कर नाबालिग को सुनसान जगह में ले जाकर छेड़छाड़ व मारपीट 

0
3

 

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) :

महिला पुलिस थाना बद्दी के तहत टयूशन से लौट रही एक प्रवासी नाबालिग को अगवा कर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की माता की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला पुलिस थाना बद्दी में दी शिकायत में पीड़ित की मां ने बताया कि इसकी नाबालिग बेटी नौंवी कक्षा में पड़ती है। सोमवार को 4 बजे इसकी बेटी पड़ोस में टयूशन पडऩे गई थी और वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने मैडम व उसकी सहेलियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह सवा छह बजे के करीब चली गई थी। जिसके बाद सभी संभावित ठिकानों पर इन्होंने बेटी की तलाश की लेकिन उसका कुछ अतापता नहीं चला। रात करीबन 9.20 पर इसकी बेटी कमरे पर आई और काफी घबराई हुई थी।

बेटी ने परिजनों  को बताया कि जब यह टयूशन से वापस लौट रही थी तो  एक सफेद रंग की गाड़ी आई जिसमें तीन लड़के सवार थे और इसे बाजू से पकड़कर उन्होंने गाड़ी में खींच लिया। गाड़ी में खींचने के बाद उन्होंने इसका मुंह कपड़े से दबा दिया। इसके बाद यह तीनों उसे शीतलपुर में सुनसान जगह पर ले गए। दो लड़को ने इसके सारे कपड़े उतार दिए और छेड़छाड़ करने लगे। जब इसने विरोध किया तो तीनों ने इसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। यह काफी देर तक चीखपुकार करती रही लेकिन गाड़ी लॉक होने और सुनसान इलाका होने के कारण किसी ने इसकी आवाज नहीं सुनी। काफी देर बाद तीनों ने इसे गाड़ी में लाकर पार्क के पास छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर अपने घर में बताया कि इसे व इसके परिवार को जान से मार देंगे।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना में शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ 363, 354बी, 323, 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंंभ कर दी है। नामजद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच व पूछताछ की जा रही है।

अधिक लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|