आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के शिमला डवेलपमेंट प्लान को लेकर की जा रही बयानबाजी से लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने आज मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री व सरकार से इस बारे अपनी पूरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि वह बताए क्या सरकार ने शिमला कोर ग्रीन एरिया में निर्माण बारे एनजीटी से कोई स्वीकृति प्राप्त कर ली है,जबकि एनजीटी ने इस पर रोक लगा रखी है।
सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर स्थिति स्पष्ट कर सरकार
नरेश चौहान ने सरकार से यह भी पूछा है कि वह बताए जो अपील उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में इस बारे दायर की थी,उसकी क्या स्थिति है,क्या सरकार उसे वापसी ले रही है।
चौहान ने आरोप लगाया है कि सुरेश भारद्वाज शिमला डवेलपमेंट प्लान को लेकर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहें है।
शिमला के विकास और लोगों की समस्याओं को चार सालों में किया दरकिनार
उन्होंने कहा कि सरकार ने गत चार सालों में शिमला के विकास और लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दिया, आज जब अब शिमला नगर निगम के चुनाव आये है तो अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा के चलते शिमला शहर के लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कैसे होगा डेवलपमेंट प्लान लागू, कैसे देंगे लोगों को राहत
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द स्पष्ट करना चाहिए कि वह शिमला के नए डवेलपमेंट प्लान को कैसे लागू करेगी और लोगों को कैसे राहत प्रदान करेगी। उन्होंने सरकार से पूछा है कि वह स्पष्ट करें कि क्या डिवेलपमेंट प्लान अधिसूचित होने के बाद क्या यह सीधे ही लागू कर दिया जाएगा या फिर एनजीटी के पास ही जाना पड़ेगा।ऐसे में लोगों में असमंजस है। सरकार इसे स्पष्ट करें।
नए वार्डों के गठन को लेकर लोगों के सुझावों व आपत्तियों पर गहनता से विचार कर सरकार
रेश चौहान ने शिमला नगर निगम में नए वार्डो पर लोगों के सुझाब और आपत्तियों पर भी सरकार से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि क्या सरकार उन सुझावों या आपत्तियों पर कोई विचार कर रही है जो बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को नए वार्डो के गठन को लेकर लोगों के सुझावों और आपत्तियों पर गहनता से विचार करना चाहिए।
लोगों में भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा
एक सवाल के जवाब में नरेश चौहान ने नगर निगम के प्रस्तावित बजट को महज एक औपचारिकता बताते हुए कहा कि अब जबकि नगर निगम का शेष कार्यकाल बहुत ही थोड़ा रह गया है ऐसे में बजट का कोई महत्व नही रह जाता। उन्होंने कहा कि नगर निगम पिछले साल का भी अपने बजट का उपयोग नही कर सकी और लोगों में इसके लिये भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा है। उन्होंने दावा किया कि शिमला नगर निगम चुनावों में इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।