आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती किया गया है। यह जानकारी प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं तथा केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ही एम्स में भर्ती हुए हैं और किसी भी तरह की चिन्ता की बात नहीं है।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार की रात सीने में हल्का दर्द के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा जांच हुई है। मुख्यमंत्री रूटीन चैकअप के लिए आईजीएमसी में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे नियमित जांच के लिए आईजीएमसी पहुंचे थे और चिकित्सा जांच के बाद सभी रिपोर्ट सामान्य पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद वापिस चले गए है।
मुख्यमंत्री की हल्के सीने में दर्द की एपिसोडिक शिकायत के बाद मायोकार्डियल इंफार्क्शन की पुष्टि के लिए अब एम्स अस्पताल में उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जयराम ठाकुर हाल ही में पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे और गुरुवार को वे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला के तिरुपति बालाजी मंदिर से शिमला लौटे हैं।