बैटल ऑफ स्टार प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू ने मचाया धमाल

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कालीबाड़ी हाल मे आयोजित मशहूर नृत्य प्रतियोगिता “बैटल ऑफ सुपर स्टार के ग्रांड फ़िनाले मे दिनाक 16 फरवरी 2022 को हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहरु के छात्र-छात्राओ ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे टर्म-1 डांस के जूनियर वर्ग मे हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू की सृजन ग्रिपटा विजेता बनी व दिगंगना भावटा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

 

इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मे इसी स्कूल की छात्रा ईवा शर्मा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पंजाबी भाँगड़ा मे ईशिका जागटा ने बहतर प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया । इस प्रतियोगिता के मॉडलिंग वर्ग मे राशि भागटा को बेस्ट टैलंट अवार्ड से सम्मानित किया गया और चित्रकला प्रतियोगिता के वर्ग मे रोहन कायथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान, ध्रुव नेगी ने दूसरा व जानवी कायथ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

साथ ही साथ इस प्रतियोगिता के वन एक्ट प्ले (One Act Play) में हिमालयन पब्लिक स्कूल सूजल शर्मा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये राज्य स्तर मे तृतीय स्थान हासिल किया तथा आस्था भोगटु ने दूसरा स्थान हासिल कर न केवल अपने स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे रोहडू क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। वन अक्ट प्ले मे अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देने के बाद हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू  की छात्राओ मुस्कान भागटा, सूजल शर्मा व आस्था भोकटु का चयन वेब सिरीज़ के लिए हुआ है।

 

वही दूसरी ओर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद इसी स्कूल के बच्चों सृजन ग्रिपटा, राशि भागटा, ईवा शर्मा, उमंग भावटा, अनन्या शर्मा और ईशिका जागटा का दिल्ली मे होने वाले मॉडलिंग व डांसिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

 

इन उपलब्धियों पर हिमालयन पब्लिक स्कूल के चैयरमेन  दिनेश शर्मा और प्रधानचार्या  रंजू शर्मा ने सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।