शिमला: लंबे समय तक कोविड-19 के कारण प्रभावित हर क्षेत्र अब धीरे-धीरे खोलने लगा है और इसका असर शिक्षा जगत देखने को मिल रहा है लंबे समय के बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं तो साथ ही अब प्रदेश सरकार बच्चों को मिड डे मील की सुविधा भी मुहैया करवाने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 2 मार्च से विद्यालय में छात्रों के लिए मिड डे मील भोजन पकाया जाएगा और तकरीबन प्रदेश के नर्सरी से आठवीं तक के सवा 5 लाख विद्यार्थियों को स्कूलों में भोजन परोसा जाएगा हालांकि इस को लेकर प्रशासन ने दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
इन बातों का ध्यान रखकर परोसा जाएगा मिड डे मील
फरवरी में स्कूल खोलने की शुरुआत हुई जिसके बाद अब मार्च से मिड डे मील भोजन परोसने का फैसला भी प्रशासन की ओर से ले लिया गया है हालांकि इसके लिए दिशानिर्देश भी तैयार किए गए हैं खाना पकाते समय स्कूलों में मिड डे मील कर्मचारियों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जैसा सफाई, दस्तानों का इस्तेमाल कर कर भोजन पकाना और भोजन परोसते समय विद्यार्थियों के बीच उचित दूरी हो इसका ख्याल भी मिड डे मील कर्मचारियों को रखना होगा ।
कोविड काल में विद्यार्थियों को सीधा बांटा गया राशन:
लंबे समय तक कोविड-19 के चलते स्कूल बंद रहे और छात्र हर घर पाठशाला के माध्यम से घर से ही पढ़ाई करते रहे ऐसे में मिड डे मील भी विद्यार्थियों को राशन के तौर पर घर पर माहिया करवाया गया अब लंबे अरसे बाद स्कूल खुल गए हैं और छात्र स्कूल में आकर पढ़ाई कर पा रहे हैं ऐसे में 2 मार्च से प्रदेश के अंदर मिड डे मील परोसने के आदेश भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं।