आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :
दि नालागढ़ -बद्दी ट्रक आप्रेटर सहकारी सभा समिति के चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया। अलग -अलग वार्डों से चुनकर आए 11 सदस्यों ने जितेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रधान चुना। वहीं जरनैल सिंह को उपप्रधान व इंद्रजीत को सोसाईटी का कोषाध्यक्ष चुना गया है। भाजपा समर्थित जितेंद्र ठाकुर के अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद सोसाईटी से चौधरी परिवार के युग का अंत हो गया।
कार्यकारिणी के चुनाव के दौरान दोनों धड़े मौजूद रहे एक एकजुटता दिखी। हालांकि एक धड़े ने कोषाध्यक्ष के पद को लेकर नाम दिया था लेकिन दूसरे धड़े ने जबाब दिया कि उन्होंने कोषाध्यक्ष के पद पर पहले ही सर्वसम्मति बना ली है। जब से सोसाईटी के चुनावों की सरगर्मियों शुरू हुई थी तब से यह चुनाव चर्चाओं में था। क्योंकि पिछले दो दशकों से सोसाईटी में सर्वसम्मति से प्रधान और कार्यकारिणी चुनी जाती थी। यह पहली बार था कि सोसाईटी में सदस्यों का चुनाव हुआ, जिस कारण यह चुनाव हर जुबान पर चर्चित रहा। वहीं सोशल मीडिया पर भी पूरे चुनावी रण चर्चाओं में रहा।
कॉपरेटिव सोसाईटी के जिला इंस्पेक्टर बुद्धी राम व सोसाईटी के सेक्रेटरी हरमेश कौशिक ने बताया कि वार्डों से चुनकर आए सदस्यों ने सर्वसम्मति से जितेंद्र ठाकुर को प्रधान, जरनैल सिंह को उपप्रधान व इंद्रजीत को कोषाध्यक्ष चुना है। ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्यारत्न ने बताया कि सर्वसम्मति से यूनियन की सोसाईटी का प्रधान जितेंद्र ठाकुर को चुना गया है। आशा है कि सोसाईटी की नई कार्यकारिणी यूनियन के हित में ईमानदारी से काम करेगी। वहीं सोसाईटी के प्रधान जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे और सब को साथ लेकर यूनियन के हित में काम किया जाएगा। वहीं जितेंद्र ठाकुर की ताजपोशी के बाद भाजपा पूरे जोर-शोर से जश्न मना रही है और इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता यूनियन में उपस्थित रहे।