भाविता जोशी। सोलन
नगर परिषद परवाणू द्वारा अनियोजित कार्यों के चलते सरकार व जनता की पूंजी का दुरूपयोग पिछले कुछ समय से शहर की चर्चा विषय बना हुआ है। नियमों को अनदेखा कर तकनीकी अधिकारी इस पर कोई गौर नहीं करते। फिर मामला चाहे सड़क से सम्बंधित हो या फिर सीवरेज व सीमेंट टाइल से सम्बंधित।
नगर परिषद के अधिकतर कार्यों पर विवाद अक्सर अख़बारों में सुर्खियां बना रहता है। शहर में हाल ही में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य भी नगर परिषद के ऐसे ही कार्यों का एक उदाहरण है।
बता दें कि सीवरेज लाइन बिछाने से कुछ समय पहले ही शहर में टाइलें लगाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया और समय से मुकम्मल भी कर लिया गया। जिसके कुछ समय बाद ही सीवरेज का कार्य शुरू कर दिया गया तथा टाइलें उखाड़नी शुरू कर दी गई। लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि अनियोजित कार्यों से न केवल जनता बल्कि सरकारी पूंजी का भी दुरुयोग हो रहा है।
हैरत की बात है कि जहाँ-जहाँ सीवरेज लाइन बिछाई गई है उन जगहों पर अभी तक किसी को कनेक्शन के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है तथा जहाँ-जहाँ सीवरेज का काम पूरा हो रहा है वहां टाइलें कुछ स्थानों पर लगा दी गई हैं। ऐसे में कनेक्शन की मांग करने पर उपभोक्ता को कनेक्शन देने के लिए शहर में फिर से टाइलें उखाड़ कर कनेक्शन दिया जाएगा। नगर परिषद द्वारा अभी तक कनेक्शन के लिए कोई योजना या प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई है। ऐसे में शहर के विकास के नाम पर एक ही कार्य के लिए दोगुने से तीन गुना पूंजी व्यय की जा रही है।
लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिक व रिटायर्ड तकनीकी वरिष्ठ नागरिकों की सहायता लेनी चाहिए, ताकि योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो सके व शहर का विकास बेहतर तरीके से हो सके।
सीवरेज कनेक्शन के बारे में कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कनेक्शन के लिए मासिक बैठक में पार्षदों से चर्चा की जाएगी तथा कनेक्शन देने की योजना बनाई जाएगी।