आदर्श हिमाचल सोलन(बद्दी) :
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में झुग्गी-झोपड़ियां व अवैध कब्जे लंबे समय से नासूर बने हुए हैं। एक तरफ जहां झुग्गी- झोपड़ियां बसाकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। वहीं पर्यावरण और कानून व्यवस्थाओं से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकारी भूमि पर सैंकड़ों की तादात में बनी झुग्गी-झोपड़ियों में शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण खुले में गंदगी फैलाई जा रही है। वहीं इन झुग्गी- झोपड़ियों में अवैध शराब, नशे और जूए जैसी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी में कॉलगेट कंपनी के पीछे सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाई गई झुग्गी-झोपड़ियों की शिकायत के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र पाल ने बताया कि यहां सरकारी भूमि पर सैंकड़ों की तादात में झुग्गी- झोपड़ियां स्थापित की गई हैं। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर करने के बाद बद्दी तहसील प्रशासन के जांच के आदेश जारी हुए। लेकिन आदेशों के बावजूद इन अवैध झुग्गी- झोपड़ियों को हटाने के लिए कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। सुरेंद्र पाल ने बताया कि सरकारी भूमि पर स्थापित इन झुग्गी- झोपड़ियों को अवैध तरीके से बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। वहीं यहां शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण आसपास के पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली है। यहां पर अवैध शराब, चरस, गांजा समेत कई तरह की अनैतिक काम चल रहे हैं और क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग इनको शह देकर पैसा भी वसूल कर रहे हैं। जिसके चलते इन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हैल्प लाईन पर की थी। जहां से प्रशासन को मामले की जांच के आदेश जारी किए थे। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही।
मुख्यमंत्री हैल्प लाईन के माध्यम से तहसील प्रशासन के पास शिकायत पहुंची है। कानूनगो द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद झुग्गी झोपड़ी वालों को नोटिस जारी किए गए थे। सोमवार को प्रशासन ने इन लोगों को झुगी झोंपडिय़ों हटाने का अल्टीमेटम दे दिया है। अगर तय समय में इन्हें नहीं हटाया जाता तो प्रशासन द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए इन्हें हटाएगा।
— बलराज नेगी, नायब तहसीलदार बद्दी।