बजट सत्र को लेकर तैयार सरकार, विपक्ष के सवाल देंगे जवाब: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

0
2

शिमला: पिछले दिनों एम्स दिल्ली में स्वास्थ्य कारणों के चलते भर्ती रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जब हिमाचल पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सभी मेडिकल रिपोर्ट सही है और केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली गए थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर जिन स्वास्थ्य जांच के लिए कहा गया वे सभी मेडिकल जांच कराई गई और सभी की रिपोर्ट सामान्य पाई गई है इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 दिन के लिए उन्हें बुखार हो गया था जिसके चलते चिकित्सकों ने उन्हें 2 दिन रुकने की सलाह दी थी जिसके बाद भी 2 दिन तक एम्स में भर्ती रहे।

बजट सत्र के लिए तैयार सरकार, विपक्ष को सवाल का अधिकार देंगे जवाब: मुख्यमंत्री

कल यानी 23 फरवरी से प्रदेश का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और इसको लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह बजट सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सवाल करने का अधिकार है तो वहीं सरकार उनके सभी सवालों का जवाब देगी।

टहलीवाल फैक्ट्री हादसा बेहद दुखद, कारणों का अभी नहीं चला अभी पता : मुख्यमंत्री

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रास्ते में आते वक्त उन्हें इस हादसे के बारे में पता चला यह हादसा बेहद दुखद है। अभी मालूम नहीं हो पाया है कि इसके पीछे क्या कारण है जैसे ही मालूम होगा वैसे इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।