बाथू अग्निकांड पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हज़ार की घोषणा

0
5

ऊना: उना के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद पीएम मोदी ने भी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है इसको हादसे को लेकर PMO की तरफ से ट्वीट भी जारी किया गया जिसमें इस हादसे के दौरान जान गवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता के तौर पर देने की घोषणा की गई।

इसके अलावा पीएमओ की ओर से जानकारी साझा की गई के इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें भी 50000 रुपए प्रति व्यक्ति सहायता राशि के तौर पर देने की बात कही गई है।

पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के द्वारा सभी घायलों और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त के जाने का ट्वीट भी जारी किया गया।

ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री ने कहा इस हादसे में जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी में उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और इस हादसे में दो घायल हुए हैं मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।