हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से, 15 मार्च तक चलेगा सदन कुल 16 बैठकें: विपिन परमार

0
2

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार का कहना है कि बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज बुधवार सुबह 11 बजे से राज्यपाल के अविभाषण के साथ हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी।

15 मार्च तक चलेगा सत्र, कुल 16 बैठकों का होगा आयोजन

प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिनके पास वित्त विभाग भी है 4 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल का ये अंतिम बजट सत्र होगा जिसकी शुरुआत आज 23 फरवरी से होने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बजट सत्र में 16 बैठकें रखी गई है और और सदन की कार्यवाही आगामी 15 मार्च तक चलेगी। तो वहीं इस सत्र के दौरान 3 मार्च तथा 10 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किये जायेंगे जबकि 26 फरवरी तथा 5 मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जायेगा।

480 पुलिस कर्मी भलेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा

इस बजट सत्र के दौरान प्रदेश के लगभग सभी बड़े नेता सदन में मौजूद होंगे पूरा मंत्रिमंडल और विपक्ष के नेताओं के साथ पूरे प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे विधानसभा सदन में आकर जुटेंगे लिहाजा सुरक्षा भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के दौरान 480 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार का कहना है कोरोना महामारी से पीडित होने वाले लोगों की संख्या लगातार घटती जा रही है लेकिन अभी भी यह बीमारी पूर्णतः समाप्त नहीं हुई है। सत्र के दौरान कोरोना माहामारी से बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीनतम एसओपीे की पूरी तरह परिपालना किया जाएगा।

सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा से लेकर तमाम आम जनमानस के मुद्दों पर होगी बहस

उन्होंने कहा कि अभी तक सदस्यों से कुल 1069 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिसमें तांराकित प्रश्नों की संख्या 722 है जिसमें 506 आनलाइन व 216 आफलाइन तथा अतांराकित प्रश्नों की संख्या 347 है जिसमें 194 आनलाइन और 153 आफ लाइन है। नियम-101 के अर्न्तगत 6 और नियम-130 के अर्न्तगत 5 सूचनाएं प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएंसदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यतरू बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों का ब्योरा, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा एनपीएस पर आधारित है।