विपक्ष के हंगामे के साथ बजट सत्र का आरंभ,पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस का वाकआउट

0
4

शिमला: आज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है मगर पहले ही दिन विधानसभा एक बार फिर शोरगुल में तब्दील हो गई। तहसील राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ हर लेकर के अभिभाषण के साथ जैसे ही बजट सत्र की शुरुआत हुई तो राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष के नेताओं ने नारेबाजी और शोरगुल के बीच सदन से वाकआउट कर लिया।

पूरी तरह झूठ और फरेब का दस्तावेज है अभिभाषण: अग्निहोत्री

नारेबाजी के बीच बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन से बाहर का रास्ता देखा। अभिभाषण पर विपक्ष का आरोप है कि यह पूरी तरह से झूठ और फरेब का दस्तावेज है सरकार प्रदेश और विपक्ष सब को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है मगर यह सरकार पूरी तरह फेल है और ना काम है और जनता इसे पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है मगर

झूठ से अभी भाषण की शुरुआत, कोई आर्थिक मदद न देने पर भी केंद्र का धन्यवाद: अग्निहोत्री

पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष का अभिभाषण पूरी तरह झूठ है और अभी भाषण की शुरुआत में ही यह सरकार केंद्र सरकार का धन्यवाद कर रही है हालांकि केंद्र सरकार की ओर से कितने समय में कोई भी आर्थिक मदद प्रदेश को नहीं दी गई जबकि अनेकों बार प्रधानमंत्री हिमाचल के दौरे पर आए तो वहीं दर्जनों बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली गए लेकिन केंद्र की ओर से प्रदेश को कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई उसके बावजूद अभी भाषण की शुरुआत में ही सत्ता पक्ष की ओर से केंद्र की वाहवाही की जा रही है।

बेरोजगारी बढ़ी तो बैक डोर एंट्री से हो रही भर्तियां: अग्निहोत्री

बजट सत्र की शुरुआत में ही एक बार फिर बैक डोर एंट्री का मामला फिर विधानसभा के बाहर घूमता नजर आया। सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार अभी भी बैक डोर एंट्री करके भर्तियां कर रही है। इसके अलावा अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभाषण में बेरोजगारी से निपटने की बात करने वाली सरकार उठ फैला रही है जबकि लाखों लोग बेरोजगार हैं और सड़कों पर उतर आए।

बहरहाल हंगामे के बीच बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है अब देखना दिलचस्प होगा कि 15 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष क्या दो पेज लगाते हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व ठीक 11 बजे 13वीं विधानसभा के 14वें सत्र की शुरूवात राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ