विपक्ष के हमले पर मुख्यमंत्री का पलटवार, बोले अभिभाषण में झूठ है तो साबित करके दिखाए विपक्ष

0
3
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: सर्दियां गुजरने को है लेकिन शिमला विधानसभा में तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है एक और जहां आज सवेरे ही बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच विपक्ष की ओर से वर्क आउट किया गया तो वहीं सत्तापक्ष की ओर से अब मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जवाब दिया है।

कांग्रेस विधायकों का बीच अभिभाषण में उठकर जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: मुख्यमंत्री

अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बता कर वकआउट करने वाली कांग्रेस पर अब मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए उनके इस काम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है इसके साथ ही उन्होंने आगे इस तरह के कदम ना उठाने की भी कांग्रेस से अपील की है।

कांग्रेस के आरोपों का किया खंडन, मुख्यमंत्री बोले झूठ है तो साबित करके दिखाएं

विपक्ष के सदन से वॉकआउट के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि अभिभाषण एक झूठ का पुलिंदा है और प्रदेश सरकार जनता और पूरी विधानसभा को गुमराह कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने सिलसिलेवार तरीके से प्रदेश सरकार के हर कथन को झूठ और गुमराह करने वाला बताया था अब इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के कामों को गिनाते हुए विपक्ष को झूठ को साबित करने की चुनौती दे डाली है।

आंदोलन के नाम पर हर बात नहीं मानेगी सरकार, नियम उल्लंघन पर आंदोलनकारियों पर होगी कार्यवाही

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में अलग-अलग वर्गों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि जो आंदोलन की माध्यम से अपनी बात मनवाना चाहते हैं सरकार उनकी बात नहीं मानेगी। सरकार चाहती है कि हर विवाद पर सहजता से बात की जाए इसके अलावा मुख्यमंत्री ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि जो कोई नियमों का उल्लंघन करके आंदोलन पर उतरता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

पटाखा फैक्ट्री के दोषियों पर जल्द होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने ऊना जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को दुखद बताया और इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया हालांकि बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पटाखा फैक्ट्री के गैरकानूनी तरीके से चलाए जाने की बात को स्वीकारा तो जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही तो वही औद्योगिक मंत्री के जल्द ही मौके पर जाने की भी बात कही है।

खैर शोरगुल के बीच विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है मौजूदा सरकार का ही आखिरी बजट है तो आरोप-प्रत्यारोपों का दौर निश्चित तौर से लंबा होने वाला है। जहां एक और कांग्रेस इसे भाजपा का विदाई समारोह कह रही है तो वहीं मुख्यमंत्री जयराम कांग्रेस के सत्ता में आने को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बता रहे हैं खैर बजट सत्र भी लंबा है और 15 मार्च तक प्रदेश की राजनीति में क्या कुछ होता है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।