मुख्यमंत्री की यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों से हेल्प लाइन नंबर 1100 पर सूचना देने की अपील

0
2

शिमला: यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के बीच बहुत से लोग हिमाचल के भी हैं जो इस वक्त यूक्रेन में फंस चुके हैं ऐसे में प्रदेश में यूक्रेन फंसे लोगों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। अब ऐसे में परिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकार ने अब एक्शन में आते हुए ऐसे लोगों की सूचना इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जो लोग यूक्रेन फंसे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग हिमाचल के यूक्रेन में फंसे हैं। हालांकि इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जो इस वक्त यूक्रेन फंसा हुआ है कृपया उनके परिजन प्रदेश सरकार को उसकी सूचना दें और इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1100 पर सूचना देने की जनता से अपील भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश को निजी तौर पर इस मामले पर काम करने को कहा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनता से चिंता ना करने की अपील भी की और कहा कि हम केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय से भी संपर्क में है और प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को जो इस वक्त यूक्रेन में फंसा है उसे वापस लाने का पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं दूसरी ओर खबरों और तस्वीरों के माध्यम से यूक्रेन से लगातार डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। इसने प्रदेश में रह रहे परिजनों की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि केंद्रीय विदेश मंत्रालय की ओर से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं अब प्रदेश सरकार की ओर से भी ऐसे लोगों की सूचना एकत्र की जा रही है जो हिमाचल के हैं और इस वक्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं