शिमला: आज बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया अब जिसका जवाब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देते हुए कहा कि अब तक 108 यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को केंद्र सरकार के प्रयासों से घर लाया गया है और लगभग सभी 108 छात्र हिमाचल में अपने-अपने घरों में सुरक्षित हैं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का भी प्रयास किया और उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से उन्हें यूक्रेन से निकालने को लेकर बात की।
जहां कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर देश के 18000 छात्रों को वापस ना ला पाने का आरोप लगाया था तो वही जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर भारतीयों को वापस लाने के प्रयास कर रही है और वहीं केंद्र सरकार की ओर से दो मंत्री भारतीय छात्रों की घर वापसी को लेकर पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पूर्ण रूप से सुरक्षित और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने को लेकर कार्य कर रही है।
विधानसभा में कांग्रेस ने उठाए थे सवाल
इससे पहले प्रदेश बजट सत्र के दौरान विधानसभा के अंदर विपक्ष ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर सरकार को खूब घेरा और केंद्र की भाजपा सरकार पर कहार करते हुए भारतीय छात्रों को घर ना ला पाने को सरकार की विफलता करार दिया। यूक्रेन युद्ध के हालातों में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुख से लेकर जगत सिंह नेगी तक कांग्रेस विधायकों ने जमकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला हालांकि सदन के अंदर भारी बहस के बीच सुरेश भारद्वाज ने इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताया मगर वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब इस पर जवाब दिया है।