अभी पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का सरकार का नहीं कोई विचार, रोहित ठाकुर के सवाल पर CM ने दिया वैट से आय का ब्यौरा

0
2
OPS

शिमला: विधानसभा में सरकार की वेट के द्वारा होने वाली कमाई का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में आम जनता के हित में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम किया है और वैट को और कम करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल सरकार के विचाराधीन नहीं है। जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में वैट से 3,303.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल पर 12.30 रुपये प्रति लीटर या 17.5 प्रतिशत की दर से वैट और डीजल की कीमतों पर 4.40 रुपये प्रति लीटर या छह प्रतिशत वैट लगा रही है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर के सवाल पर गत वर्षो में वेट से होने वाली आय का दिया ब्योरा।

दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर द्वारा वैट से आय के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने पिछले 3 वर्षों में वैट से होने वाली है का ब्यौरा दिया और इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों के वैट शुल्क पर सात रुपये प्रति लीटर की कमी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 में 1256.88 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जबकि राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 में 1098.01 रुपये की आय अर्जित की है। 2020-21 और वर्ष 2019-20 में 948.61 करोड़ रुपये।