हिमाचल से इनोवा छीन के भागने वाले पंजाब से किए गिरफ्तार

0
2

आदर्श हिमाचल सोलन

 

परवाणू:  परवाणू पुलिस द्वारा दो महिलाओं की गुत्थी सुलझाने के बाद अब एक और कामयाबी परवाणू पुलिस को मिली है। परवाणू के कोटी के पास से इनोवा कार छीन कर भागने वाले शातिरों को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना शहर से मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि शातिरों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

 

एएसआई जागीर सिंह की अगुवाई में 7 सदस्यों की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब में दबिश देकर आरोपियों को दबोचा। आरोपियों से इनोवा कार नंबर एचपी 02 एम 0552 तथा वारदात में इस्तेमाल दुपट्टा तथा मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं तथा एक ही परिवार से सम्बंधित हैं। इनमे जोशील पुत्र राकेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष सरूप नगर सलीम टाबरी लुधियाना पंजाब आरती पत्नी जोशील, राजन पुत्र अशोक कुमार 26 वर्ष अहमदपुर जिला कपूरथला पंजाब के रहने वाले हैं।

 

इनमे चौथी अभियुक्त जो की पुलिस के हाथ नहीं लगी है उसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। दयाराम ने बताया कि यह परिवार पहले भी इस तरह की चोरियों को विभिन्न शहरों में अंजाम दे चुके हैं। बता दें कि 10 फरवरी को आरोपियों ने होटल नवरत्न सोलन के देउंघाट से चंडीगढ़ के लिए इनोवा कार बुक की थी।

 

जब यह कोटी के पास पहुंचे तो इन्होंने ड्राइवर देसराज के सिर पर बोतल मारी कार व पैसे छीन कर फरार हो गए। ठाकुर ने बताया कि इन्हें आज कसौली कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा माननीय न्यायालय द्वारा दिए आदेशों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।