रोहड़ू के शैक्षिण संस्थानों में मनाया गया जन औषधि दिवस

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

रोहड़ू। जन-औषधि दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न गतिविधियों के जरिये लोगों को जनऔषधि की अहम् भूमिका से अवगत करवाया। 1-7 मार्च को पुरे देश में जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका लक्ष्य लोगो को जन-औषधि के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।

 

इस मुहिम के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक रोहड़ू में छात्र-छात्राओं ने पदयात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्ययातिथि रनीव ठाकुर, सहायक आचार्य राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू थे तथा समन्वयक महेश चौहान, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक रोहड़ू थे। राज्य नोडल अधिकारी-जन औषधि रोहित कुमार शर्मा ने जन औषधि की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि के जरिये खुले जनऔषधि केंद्रों में दवाईयां काफी कम दर पर मुहैया करवाई जाती है तथा सभी दवाईया जेनरिक व् साल्ट के नाम से बनाई व् विक्रय की जाती है।

 

आज के समय में पूरे भारत में लगभग नौ हजार जनऔषधि केंद्र है। इस उपलक्ष मई मुख्य अतिथि ने भी संबोधित किया तथा हिमाचल में विभिन जनऔषधि केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस उपलक्ष पर फार्मासिस्ट जन-औषधि कमलेश शर्मा, अबित शर्मा तथा छात्रावास अधीक्षक देविंदर सिंह प्रेमी विशेष रूप से मौजूद रहे !