शिमला। बजट सत्र: तनातनी और ज़ुबानी जंग से भरा बजट सत्र अपनी नियति की ओर अग्रसर है। आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्ष 2022-23 के लिए बजट को सदन में पेश करेंगे। जहां प्रदेश की जनता को सरकार के इस बजट से बेहद से उम्मीदें हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी इस बजट पर नजर बनाए हुए होगा। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जयराम सरकार अपने इस आखिरी बजट से प्रदेश को क्या सौगात देती है।
क्यों खास है यह बजट
यह बजट कई मायनों में बेहद खास है दरअसल 2022 के अंत तक प्रदेश में चुनाव हो जाएंगे लिहाजा यह बजट मौजूदा सरकार का आखरी बजट होगा। ऐसे में प्रदेशवासियों को भी सरकार से कई उम्मीदें होंगी तो वही विपक्ष इस बजट पर सरकार को धोबी पछाड़ देने की फिराक में होगा। अब ऐसे में जयराम सरकार के लिए राहें आसान नहीं है और देखना होगा कि बजट में आखिर क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
जानिए कैसा होगा बजट सत्र
पूरे प्रदेश को इस बजट से भेज से उम्मीदें हैं लिहाजा आम जनता भी जानने को उत्सुक होगी कि आखिर बजट में क्या खुलेगा तो आम जनता भी बजट का लाइव प्रसारण देख सकती है। आप ही यूट्यूब लिंक के माध्यम से जयराम सरकार के आखिरी बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
बजट सत्र लाइव प्रसारण लिंक