बजट/शिक्षा: जयराम सरकार ने बजट 2022-23 में विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्तिओं में भी अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग मात्रा में निधि में वृद्धि की है इसके अलावा जयराम सरकार ने कई पुरानी छात्रवृत्ति योजनाओं में संशोधन किए तो कुछ नई छात्रवृत्ति और स्पर्धा निधियों की भी घोषणा की।
आईआरडीपी से मिलने वाली छात्रवृत्ति का नाम मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप हुआ
आईआरडीपी के अधीन आने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली वार्षिक स्कॉलरशिप में संशोधन करते हुए इस एवं मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के नाम से जाना जाएगा और इसमें विद्यार्थियों को मिलने वाली निधि में वृद्धि भी की गई है इसके अतिरिक्त जयराम सरकार ने कुछ नई निधियों व छात्रवृत्तियों की घोषणा भी की।
पहली से तीसरी कक्षा तक मिलेगी 3000 प्रतिस्पर्धा राशि
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट प्रस्तुत करते हुए प्राथमिक स्तर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए प्रतिस्पर्धा राशि की भी घोषणा की है इस योजना के तहत पहली से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर हर वर्ष के लिए ₹3000 राशि दी जाने की घोषणा की है तो वही इसके अलावा उच्च स्तरीय शिक्षा में भी मुख्यमंत्री जयराम ने पारंपरिक छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ कुछ नई योजनाओं की भी घोषणा की।
शोध कार्य के लिए मिलेंगे 3000 प्रति माह
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में घोषणा की कि आने वाले वित्तीय वर्ष से प्रदेश के उन छात्रों को जो शोध कार्य कर रहे हैं परंतु उन्हें कहीं से भी कोई अनुदान नहीं मिल रहा है तो ऐसे छात्रों को प्रदेश सरकार शोध अध्ययन के लिए मुख्यमंत्री शोध फेलोशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की तिथि से पहले 3 वर्ष तक ₹3000 प्रति माह की फेलोशिप देने की व्यवस्था करेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में शोध को बढ़ावा देना चाहते हैं और छात्रों का धन के अभाव में शोध कार्य न रुके इसलिए प्रदेश सरकार उन्हें शोध के लिए फैलोशिप देगी।