आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। बायजूस एग्जाम प्रेप के छात्र सुदीप बोध ने यूजीसी नेट 2021 में एजुकेशन श्रेणी में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल करके हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। विश्व की प्रमुख एडटेक कंपनी की एक पेशकश बायजूस एग्जाम प्रेप से तैयारी करते हुए बायजूस के सुदीप बोध ने यूजीसी नेट 2021 की मेधावी परीक्षा में बेहतरीन अंक और प्रमुख स्थान हासिल किया। सुदीप बोध शिमला के रहने वाले हैं। राष्ट्रीय स्तर की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा यूजीसी नेट 2021 में 110 से अधिक उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक हासिल किए। भारत भर में कई स्टूडेंट्स ने यह बात मानी कि उनके बेहतरीन परिणाम इस प्लेटफॉर्म से सीखने का नतीजा है।
सुदीप बोध बायजूस एग्जाम प्रेप स्टूडेंट ने कहा, में बायजूस एग्जाम प्रेप का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इतना ज्यादा प्रोत्साहन और प्रेरणा दी। इसने मुझे यूजीसी नेट परीक्षा 99.98 पर्सेंटाइल के साथ पास करने में मदद की। इसलिये मेरा मानना है कि मेरे परिवार, मेंटर्स, टीचर्स और दोस्तों के साझा प्रयास का फल मिला है। मैं बायजूस एग्जाम प्रेप का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि मेरे लर्निंग पार्टनर के रूप में उन्होंने मुझे उच्च गुणवत्ता का कंटेंट, ऑनलाइन क्लासेस, मॉक टेस्ट, क्विज और इंटरेक्टिव सेशन उपलब्ध कराया।
पहले ग्रेडअप के नाम से जाना जाने वाला बायजूस एग्जाम प्रेप परीक्षा की तैयारी कराने वाला तेजी से बढ़ता एक प्लेटफॉर्म है। इसने 25 कैटेगरी में 150 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा किया है जिसमें सरकारी नौकरियां, आईएएस, कैट, रक्षा, यूजीसी.नेट और ऐसी कई सारी स्नात्कोतर प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। 3.5 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के साथ ये ऐप उम्मीदवारों को प्रभावी तरीके से तैयारी करने में मदद करता है। उनके लिये भारत की टॉप फैकल्टी ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम आयोजित करवाती है विषय के विशेषज्ञों द्वारा विशेषरूप से तैयार किया गया स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उनके कमजोर पक्ष को जानते हुए और उनकी सही क्षमता को पहचानते हुए गहराई से विश्लेषण किये हुए टेस्ट सीरीज भी आयोजित होती हैं। बायजूस एग्जाम प्रेप सरकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये सबसे व्यापक परीक्षा तैयारी ऐप है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे 3 करोड़ से अधिक छात्रों की मदद करता है।