गंभरपुल के पास भयानक हादसा, दादी के संस्कार में जा रहे पोता-पोती की मौत

0
2

शिमला: सोलन-कुनिहार मार्ग पर गंभरपुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गम्भरभर नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कार में सवार युवक व युवती अपनी दादी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे ।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सगे भाई बहन थे। जो अपनी दादी की मृत्य होने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने घर दाडलाघाट जा रहे थे। बता दें  कि बीते कल उनकी दादी की मौत हुई थी। तथा आज सुबह  इनकी दादी का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से  दाड़लाघाट लाया गया था। 

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दोनों बच्चे  दाड़लाघाट अपने घर जा रहे थे कि अचानक दोपहर करीब एक बजे गाड़ी गंभर पुल से नीचे लुड़क गई। जिससे कार में सवार दोनों की मौत हो गई।