आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: क्षत्रिय संगठन शिमला में नारे लगा रहा है इस बीच जब आंदोलनकारियों ने जब आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसके बाद रुमित ठाकुर ने पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया जिसके बाद देवभूमि संगठन का शिमला कूच टूटीकंडी बाई पास पर सिमट गया जिसके बाद आंदोलनकारी चुनाव लड़ने की बात को लेकर धड़ों में बंट गए। दुसरे धड़े के आंदोलनकारियों का कहना है कि हम राजनीति करने नहीं आये हैं। बल्कि हम सिर्फ आयोग बनाने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे। हम नोटा दबाने को तैयार हैं लेकिन पार्टी के समर्थन में हम नहीं हैं।
रुमित सिंह ठाकुर के पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात को लेकर उनका दांव उल्टा ही पड़ता नज़र आने लगा है। जैसे ही रुमित ठाकुर ने चुनाव लड़ने की बात कही उनके साथियों में से कुछ इस कारण से अलग हो गए कि चुनाव लड़ना उनका काम नहीं है जिसके बाद संगठन पर जो पहले से ही चुनाव लड़ने की मंशा से आंदोलन शुरू करने के आरोपों को और हवा मिल गई है।
बहरहाल रुमित सिंह ठाकुर पहले भी इस बात के संकेत दे चुके थे कि वे चुनाव लड़ने के मूड में हैं जिसके बाद आज उन्होंने इस बात का ऐलान भी कर दिया है। अब इस आंदोलन की क्या दिशा बनती है वह देखने लायक होगा।