आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। मैड़ी में आज प्रातः करीब 8 बजे गुब्बारे में गैस भरने वाला हीलियम सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मृतक के निकटतम परिजनों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपए और घायलों को 5-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान फाजिल्का निवासी 60 वर्षीय नेक राज के रुप में हुई है। जबकि घायलों में 66 वर्षीय तरनतारन निवासी गुरमीत सिंह, 20 वर्षीय बटाला निवासी जगरूप सिंह, 18 वर्षीय अमृतसर निवासी गुरपिंदर सिंह तथा 5 वर्षीय एकम सिंह शामिल हैं। दो घायलों का इलाज सीएचसी अंब में चल रहा है, जबकि दो अन्य घायलों को उनके परिजन इलाज के लिए गुरदासपुर ले गए हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि हादसा मेला क्षेत्र के बाहरी हिस्से सैक्टर चार में हुआ है और सावधानी बरतते हुए मेला क्षेत्र से गुब्बारे वाले सिलेंडर बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं।