बद्दी: सट्टे के लिए दुकान किराए पर देने को मना किया तो की मारपीट 

0
2

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) :

पुलिस थाना बद्दी के तहत सट्टे के लिए दुकान किराए पर देने से मना करने पर बिल्डिंग मालिक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में साहिल कुमार कुंडलस पुत्र जसविंद्र सिंह निवासी सुराजमाजरा लवाणा ने बताया कि यह शुक्रवार को अपनी बिल्डिंग में मौजूद था। तभी करीबन 5.30 बजे सोनू, सोनू का पिता उसकी माता, सोनू की पत्नी और राजा आदि 15-20 लोग इसकी बिल्डिंग में आए और सट्टे के काम के लिए दुकान किराए लेने की बात कही। जिस पर इसने सोनू को दुकान किराए पर देने से मना कर दिया, जिसके बाद इन सभी लोगों ने उसका हमला कर दिया और मारपीट की।

 

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।