AAP ने मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भाजपा में लगाई सेंध, दर्जनों भाजपाइयों ने थामा आप का दामन

0
3
AAP Party

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के बद्दी दौरे के एक दिन बाद ही विधायक की गृह पंचायत के साथ लगती चार अन्य पंचायतों से दर्जनों लोग भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। विधायक की गृह पंचायत लेही के साथ लगती पंचायत गूलरवाला से एसटी मोरचा के जिला उपाध्यक्ष हैपी चौधरी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। पार्टी के लेबर सैल के प्रदेश अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा व बिलासपुर के जिले प्रभारी केशव नरयाल के नेतृत्व में यह सभी परिवार शामिल हुए। जिस पर दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सभी को टोपी पहना कर सम्मानित किया।

बद्दी के एक निजी पैलेस में हुए इस आयोजन में हैपी चौधरी ने कहा कि वह केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हो कर आप पार्टी मैं शामिल हुए है। बीबीएन में युवा नशे की चपेट में आ रहे है। हर रोज नशे की खेप हर पंचायत से मिल रही है। भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। स्थानीय युवा बेरजोगार है और स्थानीय विधायक भी उन्हें रोजगार मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम रहे है। प्रदेश सरकार उद्योगों में 70 फीसदी हिमाचलियों को रोजगार देने की बात करती है लेकिन यहां पर अगर कोई स्थानीय युवक उद्योगों में रोजगार मांगने के लिए जाता है तो उसके प्रमाण पत्र तो रख लिए जाते है लेकिन नौकरी नहीं दी जाती कई बार तो उद्योग के सिक्योरिटी गार्ड तक उन्हें कंपनी गेट से ही भगा दिया जाता है। जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी फैल रही है। भाजपा नेता स्वार्थ की राजनीति कर रहे है और युवाओं की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है।

उधर, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने कहा कि पहाड़ पर चढऩे वाले लोग बाहर से नहीं हिमाचल से है। जिन्हें पहाड़ पर चलने की भली भांति आदत है। उन्होंने मुख्यमंत्री के दिए गए आम आदमी पार्टी के ब्यान पर जवाब दिया। यहां पर दिल्ली माडल को अपनाया जाएगा और आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।