भारत की जनवादी नौजवान सभा व SFI द्वारा नगर निगम शिमला महापौर सत्या ठाकुर कोंडल को ज्ञापन सौंपा

0
3

 

भारत की जनवादी नौजवान सभा व SFI द्वारा नगर निगम शिमला महापौर सत्या ठाकुर कोंडल को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से दोनों संगठनों ने समरहिल वार्ड में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने व समरहिल चौक को भगत सिंह चौक बनाने की मांग रखी वही साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जोकि समरहिल वार्ड में स्थित है वहां पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है प्रदेश विश्वविद्यालय में कुत्ते,बंदर,बैल,गाय आवारा घूमते हुए रोजाना देखे जा सकते हैं जिस कारण आए दिन छात्रों को व कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है

भारत की जनवादी नौजवान सभा व भारत का छात्र फेडरेशन नगर निगम शिमला यह मांग की है कि नगर निगम शिमला इन मांगों को प्रमुखता से हल करने का कार्य करें अन्यथा दोनों संगठन मिलकर एक व्यापक आंदोलन प्रदेश सरकार व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ करेंगे ।

 

विवेक राज कैंपस सचिव SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय