जयराम ठाकुर ने भरी चुनावी हुंकार, धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री बोले 2022 को लेकर हम तैयार

0
2

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज एक दिवसीय कांगड़ा दौरे पर पहुँचे है। वही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज सबसे पहले धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में पहुँचे जहां पर उनके द्वारा एमबीए ब्लॉक व साइंस ब्लॉक का शिलान्यास किया गया वही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला महाविद्यालय के छात्रों को भी सम्बोधित किया है। वही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड के दौर के बाद ऐसा पहला कार्यक्रम है जब नई पीढ़ी के साथ मुलाकात हो रही हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला कॉलेज का कैंपस एचपीयू के बाद सबसे बड़ा कैंपस हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा आज बहुत ज्यादा प्रतियोगिता का जमाना है आज बेहतरीन सुविधा दी जा रही है लेकिन आज फोकस होकर काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य को लेकर अच्छी रणनीति के साथ काम करना होगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा ऑनलाइन पढ़ाई कामयाब नहीं है ऑफलाइन में फ़ॉक्स बनाता है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड का दौर अब समाप्त होने जा रहा है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रदेश कोविड वैक्सीन की डोज में पहले स्थान पर रहा हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय में दो भवनों का फाउंडेशन किया गया है लगभग 6 करोड की लागत से भवन बनकर तैयार होंगे। वही सरस् को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को मार्केट मिलती है सरस के माध्यम से मिलती है। 2022 को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं।