जे.पी. नड्डा ने किया गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला के निर्माण कार्य का निरीक्षण

निर्माण कार्यों को तीव्र गति प्रदान करने के निर्देश दिए

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

बिलासपुर: देश में ऊर्जा के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिगत् गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधाओं से युक्त हाईडो इंजीनियरिंग संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। यह बात आज सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जिला बिलासपुर की बंदलाधार पर स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत काॅलेज परिसर में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।

 

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का आरम्भ होना क्षेत्र के विकास के मील पत्थरों में एक है। उन्होंने कहा कि इस हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के बनने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान के तहत बंदला, परनाली,पट्टा, धमणा, सिहड़ा गांवो को विकास के लिए गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के विद्यार्थियों को यहां एक स्वच्छ वातावरण में शिक्षा ग्रहण करके देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।

 

नड्डा ने बताया कि करोना संक्रमण और कुछ तकनीकी कारणों के चलते हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्माण कार्य में विलम्भ होने के बाद भी इसका 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज के शेष बचे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रयोगशाला के लिए के उपकरण व फर्नीचर की खरीद कर ली गई है। इसके अतिरिक्त मकैनिक्ल व कम्पयूटर सांईस इंजीनियरिंग की आगामी शाखा स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रूपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है।