एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सतपाल सिंह सत्ती ने सनोली में किए 82 लाख रुपये लागत के विकास कार्यां के भूमिपूजन

42.39 लाख से स्वास्थ्य उपकेन्द्र और 40.30 लाख से सनोली स्कूल में होगा चार कमरों का निर्माण

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत शनिवार सायं ग्राम पंचायत सनोली में 42.39 लाख से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 40.30 लाख से बनने वाले 4 अतिरिक्त कमरों का विधिवत भूमिपूजन करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

 

सतपाल सत्ती ने बताया कि अजोली, सनोली, मजारा सहित आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सनोली रामलीला ग्राउंड और मजारा मार्किट ग्राउंड को 11.31 लाख रुपये से पक्का किया गया है तो वहीं 19 लाख रुपये से पशु औषधालय मजारा का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि अजोली सर्कुलर रोड, छतरपुर ढाडा सर्कुलर रोड, पूना बीनेवाल सर्कुलर रोड और संतोषगढ़-सनोली वाया मलूकपुर रोड के सुधारीकरण एवं चौड़ा करने के कार्य पर 5.12 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं जबकि 11.68 करोड़ रुपये से ऊना-संतोषगढ़ रोड को अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि अजोली गांव के लिए संपर्क सड़क पर 11.28 लाख से पेवर ब्लॉक्स लगाए गए हैं। मजारा गांव में सिद्ध चानों मंदिर संपर्क मार्ग को 5 लाख रुपये खर्च करके सीमेंट-कंक्रीट से पक्का किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ में 11.49 लाख से चारदीवारी जबकि 64 लाख रुपये से राजकीय उच्च पाठशाला अजोली में चार कमरों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि सनोली-संतोषगढ़ रोड पर 3.50 लाख रुपये से नालियों का निर्माण किया जा रहा है। गौतम फिलिंग स्टेशन से मजारा सड़क की टारिंग पर 8.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी संतोषगढ़ के भवन के निर्माण पर 4.48 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं जिसका 95 प्र्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

 

सत्ती ने बताया कि मलूकपुर से बीनेवाल संपर्क सड़क वाया रावमापा मजारा, पूना से सैंट सोल्जर स्कूल, बसदेहड़ा से पीरस्थान, आईपीएच स्कीम सनोली, शनिदेव मंदिर से पंजाब सीमा और फतेहवाल से बक्शी राम के घर तक की संपर्क सड़क के सुधारीकरण के लिए 3.47 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करके सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

 

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने और एचआरटीसी के बसों में महिलाओं को किराये मे 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर बीजेपी ऊना मंडलाध्यक्ष हरपाल गिल, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, बीजेपी ऊना सचिव राजेश कौशल, प्रधान सनोली जसवीर कौर, मजारा के प्रधान कुलदीप संधू व उपप्रधान सतवीर शोकर, मलूकपुर की कमलजीत कौर व उपप्रधान तरसेम सिंह, बीनेवाल पूना की प्रधान सुखराज कौर व उपप्रधान जीत सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविंद चौधरी, बीएमओ जतिंदर कुमार, सनोली स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण शर्मा, रावमा कन्या पाठशाला संतोषगढ़ के प्रधानाचार्य गुरबचन धीमान, मनजिंदर सिंह, हरदयाल सिंह, अमरीक ढिल्लों, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश मंगू, करनैल सिंह, दिलबाग सिंह, तरसेम हीर, पवन दीवान, रौनक धीमान, त्रिशला देवी, सुनीता देवी, वीना देवी, गोलडी कैंथ, संतोख दुड़का सहित अन्य उपस्थित रहे।