युवाओं को ग्लोबल सिटिजन बनाने में मददगार होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति: गोविंद ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पल्चान के स्त्तरोनयन का किया शुभारंभ

0
3
????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

कुल्लू: राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों का बहुआयामी विकास कर उन्हें ग्लोबल सिटिजन बनाने में मददगार होगी। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा के अंतर्गत पल्चान में राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्त्तरोनयन का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्तरोन्नत होने से अब आस-पास के पांच गांवों के बच्चों को जमा एक व जमा दो की पढ़ाई के लिये दूर बसों में नहीं जाना पड़ेगा।

 

उन्होने इस अवसर पर नये पटवार वृत का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बर्फ से घिरे इस क्षेत्र के लोगों को राजस्व कार्यो के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्पूर्ण ज्ञानयुक्त होगी। बच्चों में संस्कारों का प्रवाह करेगी।

 

गोविंद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 5 जमा 3 जमा 3 जमा 4 पैटर्न अपनाया जाएगा जिसमें तीन साल में बच्चे को प्री-नर्सरी, चौथे साल में नर्सरी, 5वें में के.जी. तथा 6वें साल में पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति रोजगारोन्मुख होगी। छठी कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान मिलेगा और 9वीं कक्षा में बच्चे अपनी रूचि के अनुसार व्यावसायिक विषय चुनने में स्वतंत्र होंगे।

 

बच्चों को फील्ड में जाकर व्यवहारिक तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति विकसित देशों की तर्ज पर अपने हाथ से काम करने में समर्थ होगा जिससे एक मजबूत राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना का स्वपन साकार होगा।

 

शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों व अध्यापकों से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिये घर में तथा स्कूलों में एक उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाना होगा। प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चे को उसकी रूचि के अनुसार विषय पढ़ने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति संस्कारयुक्त होगी और बच्चों को गीता जैसे महान ग्रन्थों का अध्ययन करवाया जाएगा। मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया जाएगा। इसके लिये रणनीति तैयार कर ली गई है और हिमाचल प्रदेश देश का प्रथम राज्य बनकर उभरेगा जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरशः सबसे पहले शुरू किया जा रहा है।

 

गोविंद ठाकुर ने कहा मनाली विधानसभा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अंकित है और हमने कोशिश की है कि यहां का प्रत्येक परिवार किसी न किसी पर्यटन गतिविधि से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बना और इसका परिणाम यह हुआ कि सैलानी यहां बिना किसी भय के आने शुरू हुए।

 

यहां के पर्यटन को पंख लगे क्योंकि बाहरी प्रदेशों के सैलानियों ने हिमाचल को कोरोना की दृष्टि से एक सुरक्षित राज्य के तौर पर देखा। इसके लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के लिये उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने राज्य की मांग पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई।

 

शिक्षा मंत्री ने बाहंग स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करते हुए स्कूल के विकास के लिये 45 लाख रुपये की राशि की घोषणा की जिससे स्कूल में आवश्यक सुविधाओं का सृजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैरियर गुलाबा से नीचे नहीं आएगा क्योंकि इससे स्थानीय लोगों अपने नित्य प्रति के कार्याे के निष्पादन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये अनेक नियमों में ढील बरतने की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र से जुड़े हजारों परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने पल्चान स्कूल भवन में शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिये लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से स्कूल का खेल मैदान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पल्चान पंचायत घर का निर्माण 45 लाख की लागत से किया गया है और एक भव्य भवन बनकर तेयार हो रहा है।

 

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते सवा चार सालों के दौरान अपार विकास हुआ है जिसका श्रेय केवल गोविंद सिंह ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत आज बहुत बेहतर है। स्कूल व स्वास्थ्य भवन जबरदस्त बनकर तैयार किये गये है। अकेले वामतट पर आठ पुलों का 22 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया इनमें 6 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि दो पुल अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि सोलंग गांव के पुल में ठेकेदार की कोताही की बजह से देरी हुई है और ठेकेदार को जुर्माना भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस पुल को पुरा करने के लिये गोविंद ठाकुर पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। उन्होेंने महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में आधा किराया माफ करने के लिय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश को दुनिया की महाशक्ति बनाने के लिये केन्द्र में मोदी का सत्ता में रहना जरूरी है। इसी तरह से प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम की सरकार जरूरी है जो प्रत्येक जन के विकास और कल्याण के लिये दिन रात परिश्रम कर रही है।

 

इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल ने स्वागत किया तथा स्कूल की मांगे मंत्री के समक्ष रखी।

 

स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

 

उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा, उपनिदेशक निरीक्षण महेन्द्र ठाकुर, मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष चमन ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान कौशल्या देवी, प्रबंध निदेशक रोप-वे अमिताभ शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रंजना ठाकुर, सुषमा ठाकुर व इंद्र देव, होटल एसोसियेशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान संुदर सिंह ठाकुर, उप-प्रधान कीर्ती कृष्ण, एसएमसी प्रधान हुक्कम चंद, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।