रोहड़ू: शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में शनिवार रात राज्य सतरीय रोहड़ू मेले का समापन हुआ। इस मौके पर संस्कृतिक संध्या के आखिर में “हुनरबाज-देश की शान” टेलीविजन रियलिटी शो से लाखों दिलों में जगह बनाने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड “हार्मनी ऑफ़ द पाइन” की प्रस्तुति ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के आख़िर में जब “हार्मनी ऑफ़ द पाइन” ने जब मंच से अपने सुरों का जादू बिखेरना शुरू किया तो हजारों की तादाद में हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड की झलक पाने के लिए पहुंचे लोग बैंड की धुनों पर झूमते नज़र आए।
“हार्मनी ऑफ़ द पाइन” हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड कलर्स टीवी का शो हुनरबाज़ मशहूर हुए बैंड का रोहड़ू में भव्य स्वागत हुआ जिसके बाद प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने फिल्मी गीतों से लेकर पहाड़ी गानों तक के सुर बिखेरे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड हर्मनी ऑफ द पॉइंन इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश की जनता में एक खास जगह बनाए हुए हैं इसी दौरान रोहडू मेले में ठंड की प्रस्तुति ने लोगों का न केवल दिल जीता बल्कि पुलिस बल का सहयोग और हिमाचल पुलिस के जवानों की लगन और निष्ठा का संदेश भी दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत स्वरों को बिखेरते हुए पुलिस बैंड ने देशभक्ति की आग जिंदा रखने का काम किया तो वही आखिर की प्रस्तुति में हिमाचल की लोक संस्कृति को जीवित रखते लोकगीतों को गाकर हिमाचल की जनता के दिल में खास जगह भी बनाई।