शिमला: हिमाचल चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुका है ऐसे में राज्य में राजनीतिक गलियारों में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ भाजपा है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी कांग्रेस को नकार रही है तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को ऐसे में कांग्रेस के भीतर परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं जहां अब प्रदेश अध्यक्ष की कमान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह को दी गई है तो वही पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का रोल भी बदल गया है।
राठौर का बदला रोल, AICC के प्रवक्ता की गली जिम्मेदारी
चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद अब कांग्रेस की स्थिति करो या मरो वाली हो गई है ऐसे में प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है और प्रदेश में अध्यक्ष का पद तक बदल दिया गया है और पूर्व में अध्यक्ष का पद संभाल रहे कुलदीप सिंह राठौर को अब मिल गया कुलदीप की एंट्री ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में हो गई है और उन्हें कमेटी का प्रवक्ता बनाया गया है अभी से प्रमोशन कहा जाए या डिमोशन मगर यह साफ है की प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को मजबूत चेहरे की परम आवश्यकता है अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा प्रदेश में कांग्रेस किसके नाम पर चुनाव लड़ती है।