जुब्बल: जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र के उत्तराखंड की सीमा से लगती आखरी पंचायत के भटाड़ गांव में आज शनिवार को क्षेत्र की भाजपा नेत्री और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नीलम सरैइक पहुंची। भाजपा नेत्री इन दिनों क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कर रही है इसी कड़ी में नीलम सरैइक भटाड़ गांव पहुंची जहां उन्होंने गांव के युवक मंडल महिला मंडल और आम जनता से मुलाकात की और ग्रामीणों की मूलभूत परेशानियों को सुना।
भाजपा ने सदा किया महिलाओं का सम्मान, दायरा घटाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन से दिया हजारों को लाभ: नीलम सरैइक
जनसभा के दौरान नीलम सरैइक ने प्रदेश की जयराम सरकार के कामों को ग्रामीणों तक पहुंचाया और आम जनता से सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ उठाने का आवाह्न भी किया। जनसभा में नीलम सरैइक ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा से महिलाओं का सम्मान किया है और यह बोलते हुए नीलम ने सरकार के हाल ही में महिलाओं को यात्रा टिकट में दी गई 50% की छूट जैसे सरकारी फैसलों का भी जिक्र किया। इसके अलावा नीलम सरैइक ने जयराम सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंदर किए गए बदलावों का भी जिक्र किया और प्रदेश के लिए भाजपा की आवश्यकता को भी बताया।
ग्रामीणों ने सरकार तक बात पहुंचाने का किया प्रयास, नेत्री के समक्ष रखी मूलभूत समस्याएं
जनसभा के दौरान भटाड़ गांव के ग्रामीणों ने भी नेत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा। जनसभा में ग्रामीणों ने गांव की मूलभूत समस्याएं बताई और इसके लिए अपनी मांगे भी नेत्री के समक्ष रखी गांव की जनता ने बताया कि भटाड़ गुड्डू पंचायत का जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा है ऐसे में वेटरनरी और डिस्पेंसरी की सुविधा गांव में ना होने से ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ता है ऐसे में गांववासियों ने नीलम सरैईक से गांव में एक डिस्पेंसरी और वेटरनरी खोलने का आग्रह किया और गांव की तरफ से जमीन देने की भी पेशकश की।
हिमाचल चुनाव वर्ष में प्रवेश कर चुका है ऐसे में नेता गांव-गांव जाकर लोगों से वोट जुटाने में जुट गए हैं मगर गांव है और गांव की परेशानियां गांव समझता है ऐसे में भटाड़ गांव के लोगों ने भी भाजपा नेत्री के आगे अपनी समस्याएं और मांगे रखी या यूं कहें सत्ता और नेताओं से अपना हक मांगा अब देखना होगा कैसे चुनाव के बहाव में भटाड़ गांव के हिस्से में कितना पानी आता है।