विधान सभा पर खालिस्तानी झंडे वाले कांड पर आप का भाजपा सरकार पर हमला, बताया प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था लाचार

0
2

शिमला: शीत कालीन राजधानी धर्मशाला में विधान सभा भवन पर खालिस्तान के झंडे टांगने वाले प्रकरण को प्रदेश में भाजपा के राज में कानून व सुरक्षा व्यवस्था की लाचारी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी ने पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा के नेतृत्व में डीसी ऑफिस के बाहर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल लचर कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है।

गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था इस तरह से चरमरा गई है कि यहां विधानसभा जैसे अतिसुरक्षित व संवेदनशील संस्थान पर खालिस्तानी झंडे लग रहे हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री और पुलिस के मुखिया जश्न में डूबकर नाटियां डाल रहे हैं। उन्हें प्रदेश की सुरक्षा की चिंता नहीं है क्योंकि वे रात को जश्न मनाते हैं ताकि कोई राष्ट्रविरोधी ताकतें विधानसभा गेट में अपने झंडे लगा सकें। विधानसभा के बाहर न तो सीसीटीवी कैमरे और न ही सुरक्षा कर्मी तैनात ऐसे में प्रदेश सरकार सुरक्षा देने के नाम पर सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम हास्यास्पद बयान दे रहे हैं जो देशविरोधी ताकतों को।ललकार रहे हैं कि दिन के उजाले में आओ फिर देखेंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी पूछती है कि क्या रात को सरकार सोई रहती है क्या रात के अंधेरे में आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है क्या रात को सीएम प्रदेश की जनता को सुरक्षा नहीं दे सकते। इसलिए सीएम जयराम ठाकुर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।