आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: शिमला के घनाहटी में मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ देखी गई है। शिमला शहर में लगातार तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत है। इस बार सीसीटीवी में यह मादा तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ दिखी है, जो कि रात को घर के आंगन में घूम रहे थे।
घनाहटी के पनेश गांव में यह तेंदुआ दिखा है। पनेश गांव में गुरुवार रात को मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ घर के आंगन में नजर आई। इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी कैमरा पनेश गांव के सतीश के घर में लगा हुआ था। जुब्बड़हट्टी और सुजना गांव के लोगों ने वन विभाग से रिहाइयशी इलाकों की बाड़बंदी करने की मांग की है ताकि, जंगली जानवर गांव में ना आएं।
आम तौर पर देखा जाता है कि शिकार की तलाश में तेंदुआ घूमता रहता है और शिमला शहर में आवारा कुत्ते काफी ज्यादा हैं। और उन्हें अपना शिकार बनाने के लिए तेंदुआ रिहाइयशी इलाकों में आता है। साथ ही गर्मी में पानी के प्राकृतिक स्रोतों के सूखने के चलते भी पानी की तलाश में तेंदुए निचले इलाकों का रुख करते हैं।
शिमला में पहले से दहशत
बीते कुछ माह पहले शिमला में कनलोग इलाके से एक पांच साल के बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था। इसके अलावा. एक सात साल की बेटी को भी तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। हालांकि, बाद में वन विभाग ने एक तेंदुए को पिंजरे में कैद भी किया था, लेकिन शिमला में अब भी कई तेंदुए घूम रहे हैं और लोगों में इसकी दहशत बरकरार है।