शिमला की बेटी ने प्रधानमंत्री को दिया बेहद खास तोहफा

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सत्ता में बैठी भाजपा अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे करने का जश्न बना रही है और साथ ही इसे चुनावों की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला पहुंचे और शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जनता को संबोधित किया।

जनता के नाम संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी मॉल पर लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसी दौरान शिमला की बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास तोहफा भेंट किया। दरअसल शिमला की लड़की ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी मां का एक हाथों से बना हुआ पोट्रेट गिफ्ट किया जिसे देखकर मोदी मुस्कुराहट उठे और लड़की को आशीर्वाद दिया।

PM मोदी को उनकी मां का अपने हाथों से बनाया हुआ पोट्रेट गिफ्ट करने वाली लड़की शिमला की ही रहने वाली है लड़की का नाम अनु है और स्केचिंग करती आई है। प्रोजेक्ट गिफ्ट करते हुए अनु ने बताया कि उसने मोदी का पोट्रेट भी बनाया था, हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने सिर्फ उनकी माता का ही हाथों से बना हुआ चित्र गिफ्ट किया।

PM मोदी का हिमाचल के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है और मोदी लंबे समय तक हिमाचल के प्रभारी रहे हैं और शिमला कि इन सड़कों से उनका पुराना नाता है। और इन्हीं सड़कों पर आज हुनरमंद हाथों ने प्रधानमंत्री को अपनी कलाकृति से एक बेहतरीन तोहफा दिया जो निसंदेह पीएम को याद रहेगा।