अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा की लौ जलाने को शिक्षा विभाग प्रतिबंद्ध – गोविंद ठाकुर

पीपलआगे स्कूल के स्तरोन्नत होने पर शिक्षा मंत्री ने विधिवत रूप से किया शुभारंभ, बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की अपील भी की

0
4
????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

 

कुल्लू: शिक्षा की लौ जलाने के लिए अभिभावक जहां महत्वपूर्ण कड़ी है वहीं अभिभावकों का सरकार को इस मामले पर सहयोग भी अति आवश्यक है। अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। ये बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के पीपलआगे स्कूल के राजकीय माध्यमिक पाठशाला से उच्च पाठशाला स्तरोन्नत होने पर विधिवत शुभारंभ मौके पर कही। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्तरोन्नत होने के बाद अभिभावकों की चिंता को सरकार ने दूर किया है। पीपलआगे स्कूल में पढ़े रहे दर्जनों गांव के बच्चों को अब दसवीं तक की पढ़ाई अब घर द्वार पर ही पूरी हो पाएगी।

 

उन्होंने पीपलआगे स्कूल के स्तरोन्नत होने के शुभारंभ कार्यक्रम में आयोजित वहां उपस्थित अभिभावकों, छात्रों और स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए अपील भी कि अभिभावक बच्चों की पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी सरकार पर न डालें और पढ़ाई का माहौल बनाने को लेकर समय समय पर सरकार और अध्यापकों का भी सहयोग करें। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पढ़ने और पढ़ाने को लेकर नए अनुभव के साथ सरकार आगे पढ़ने की दिशा में प्रयासरत है। नई शिक्षा नीति के बाद ऐसे परिणाम हम लोगों को देखने को मिलेंगे कि 50 फीसदी आबादी व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर अपने हाथ से काम करने लायक हो जाएगी।

 

मंत्री ने स्कूल स्तरोन्नत होने पर कहा कि स्थानीय लोगों और अभिभावकों के लिए सरकार की तरफ से ये एक उपहार है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हमें ये सीख लेनी चाहिए कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने कभी दासता स्वीकार नहीं की उसी तरह पढ़ लिख कर किसी की दासता को स्वीकर नहीं करेंगे। साथ ही छात्रों से नशे से दूर रहने के लिए उन्होंने अपील की। अभिभावकों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में ऐसा माहौल तैयार करें कि छात्र नशे से दूर रहें।

 

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन और स्थानीय पंचायत की ओर से मुख्यातिथि और अन्य अतिथिगणों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय पंचायत प्रधान पूनम कंवर की ओर से रखी गई मांगों पर घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि स्कूल के लिए कंप्यूटर और फर्नीचर जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल की जमीन स्कूल के नाम स्थानांतरित करने के लिए भी उन्होंने प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए। पशु औषधालय का मामला उन्होंने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाने की बात कही। वहीं महिला मंडल बरशोगी को 2 लाख, सड़क सुधार के लिए 2 लाख, पीपलागे महिला मंडल के लिए 15 हजार और स्कूल के कार्यक्रम के लिए 10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया।

 

इस मौके पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, मंडल अध्यक्ष ठाकुर चंद, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा शांति लाल, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत राव सहित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीव राम, स्कूल इंचार्ज विशाल जसरोटिया सहित अन्य अध्यापक, स्थानीय पंचायत प्रधान पूनम कंवर, स्थानीय भाजपा नेता और जिला स्तर के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।