जल्द हिमाचल आएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, 10 जून को राजधानी शिमला पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद

0
2

शिमला: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द जल्द हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्पति रामनाथ कोविन्द आगामी 10 जून को राजधानी शिमला पहुंचेंगे। तो वहीं बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 11 जून की शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति कोविंद के इस दौरे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति अटल टनल रोहतांग को देखने भी जाएंगे। इससे पहले राष्ट्रपति केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला में होने जा रहे कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा की गई।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कार्य के समिति की बैठक हो रही है जिसमें आगामी रूपरेखा तैयार की जाएग। आज पदाधिकरियों की बैठक है और कल कार्य समिति की बैठक होगी। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मुख्य सचिवों की बैठक के लिए धर्मशाला आ रहे है और उस दौरान पूरा समय प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे लेकिन इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही होगा।