सेना भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ देश की सुरक्षा के साथ समझौता व ऐट्राेसिटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होने वाले मामलों की हो पहले जाँच :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (AHKP)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

बिलासपुर । पूर्व सैनिक व आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा निकली सेना भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ पर भा ज पा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले वर्ष जिन युवाआें ने सेना भर्ती में अच्छा प्रदर्शन किया था उन युवाओं के भविष्य से वर्तमान सरकार ने बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है सरकार को प्रदेश के युवा वर्ग के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं है जो की एक देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए प्रशनवाचक चिन्ह बनकर रह गया है । उन्होंने कहा कि बीते पिछले वर्ष भर्ती देखने वाले लगभग युवाआें की आयु सीमा पूरी हो चुकी है जिसमें उन युवाओं का कोई दोष नहीं है इन युवाआें की दोषी वर्तमान सरकार है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान भा ज पा सरकार इन युवाआें के साथ न्याय नहीं करेगी तो आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश में करेगी बेरोजगारी अन्दोलन । लगातार बढ़ती बेरोजगारी प्रदेश के लिए घातक सिद्ध होती जा रही है । उन्होंने कहा कि सेना भर्ती केन्द्र स्कीम अग्निपथ देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ व देश के युवाओं के भविष्य के साथ मजाक है पहले ही देश में गरीब भ्रष्टाचार मंहगाई व बेरोजगारी एक महामारी की तरह फैल चुकी है । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि मन्यनिय प्रधानमंत्री जी व मन्यनिय रक्षा मंत्री इस अग्निपथ स्कीम पर दुबारा विचार विमर्श करें क्योंकि अग्निपथ स्कीम न तो सेना के लिए सही है आैर न ही सैनिकों के लिए ।

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता करना कदापि उचित नहीं होगा केन्द्र की स्कीम अग्निपथ बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली साबित होगी आैर साथ ही मनोहर शर्मा ने केन्द्र सरकार से पिछले वर्ष सेना भर्ती में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की । पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र कश्यप जी के द्वारा प्रशासन को दिए गए निर्देशों पर चिंता जताते हुए कहा कि विरेन्द्र कश्यप जी ऐट्राेसिटी एक्ट में बदलाव करने की बजय जातिवाद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं जो कि मानवता के विरूद्ध है । उन्होंने कहा कि आज कानूनी तौर पर जातिवाद को समाप्त करना इंसानियत के हित में है ।

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी जातिवाद को बढ़ावा देने वालों का विरोध करती है आैर हमेशा करती रहेगी । उन्होंने मिडिया को बताया कि जातिवाद को समाप्त करने के लिए पार्टी ने प्रदेश में जातिगत मोर्चा भी नहीं बनाया साथ ही मनोहर शर्मा ने कहा कि ज्यादातर ऐट्राेसिटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होने वाले मामले आपसी रंजीस झगड़े व जमीनी विवादों की बजह से होते हैं जो मामले ज्यादातर झूठे होते हैं इसलिए इस एक्ट में बदलाव करना इंसानियत व देश हित में है ।

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने ऐट्राेसिटी एक्ट को मानवता के विरूद्ध बताते हुए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि ऐट्राेसिटी एक्ट में बदलाव किया जाना अनिवार्य है आैर उन्होंने कहा कि आज के समय में कानूनी तौर पर जातिवाद समाप्त करना देश व प्रदेश हित में है । मनोहर शर्मा ने प्रदेश के प्रशासन से भी अनुरोध करते हुए कहा कि ऐट्राेसिटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होने वाले मामलों की तय तक जाकर जाँच करने के बाद करवाई की जाए तो मानवता को बढ़ावा मिलेगा ।

मनोहर शर्मा ने मिडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए कहा कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी को प्रदेश की जनता का जनसमर्थन मिलेते ही एक वर्ष के भीतर हिमाचल से कानूनी तौर पर जातिवाद समाप्त कर आरक्षण आर्थिक यानि गरीबी के आधार पर किया जाएगा इसके लिए पार्टी निष्ठावान भाव से वचनवद्ध होकर अपना चुनावी घोषणापत्र ऐफेडैफ्ट के माध्यम से करेगी आैर साथ उन्होंने प्रदेश की जनता से जागरूक होने का अनुरोध किया ।