परमाणु टिंबर ट्रेल में फंसे 11 पर्यटक, प्रशासन द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

0
4

सोलन: जिला सोलन के परवाणु में टिंबर ट्रेल पर सुबह 11 लोगों के फंस जाने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि टिंबर ट्रेल में तकनीकी खराबी के चलते 2 बुजुर्ग पर्यटकों और 4 महिलाओं समेत कुल 11 लोग रोप वे में फंस गए और सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रशासन की ओर से इन लोगों को सुरक्षित बचा लेने के लिए बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।

प्रमुख खबर एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए प्रणव चौहान, डीएसपी, परवाणू के हवाले से बताया कि परवाणु केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से दो वरिष्ठ नागरिकों और चार महिलाओं समेत कुल 11 लोग पिछले डेढ़ घंटे से केबल कार ट्रॉली में फंसे रहे। सूचना मिलने के बाद फिलहाल बचाव अभियान जारी है।