शिमला: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आज हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो के प्रमुख एवं अंबाला रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाघव ने सम्मानित किया । यह सम्मान शांडिल्य को नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने की शपथ लेने पर एडीजीपी जाघव ने दिया । शांडिल्य ने कहा कि अब पूरे देश में वह राष्ट्रव्यापी मुहिम आतंकवाद के साथ-साथ नशे के खिलाफ भी छेड़ेंगे । शांडिल्य ने कहा जिस प्रकार से एडीजीपी जाघव के नशे के विरुद्ध विचारों व एक्शन प्लान से वह बेहद प्रभावित हुए और जो जाघव की प्रयास संस्था है उसके साथ मिलकर वह कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा कोरोना से भी खतरनाक हैं और नशा समाज को खोखला कर रहा है और नशे के कारोबार को रोकने के लिए और नशा कर रहे युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए हर सामाजिक संस्था को प्रयास करना चाहिए और नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए और नशे के खिलाफ हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो का साथ दें । शांडिल्य ने एडीजीपी जाघव द्वारा दिए सम्मान के लिए उनका आभार जताया ।