नई दिल्ली: हिमाचल कॉडर के IPS अधिकारी तपन कुमार डेका को भारत सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया, और इसको लेकर केंद्रीय कैबिनेट की अप्वॉइंटमेंट कमेटी ने उनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में तपन कुमार IB में ही स्पेशल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त थे और अब आईबी के डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका अदा करेंगे।
तपन कुमार डेका हिमाचल कॉडर के सबसे सीनियर IPS अधिकारी हैं। वह हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू से भी सीनियर हैं। डेका 1988 बैच के IPS हैं जबकि संजय कुंडू 1989 बैच के। संजय कुंडू के हिमाचल का DGP बनने से पहले भी डेका की हिमाचल वापसी की चर्चा थी मगर वह नहीं आए। लंबे समय से डेपुटेशन पर केंद्र में तैनात डेका मूल रूप से आसाम के रहने वाले हैं।
खैर पिछले कुछ समय से हिमाचल के आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के साथ केंद्र में बड़ी है। कुछ रोज पहले हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री कार्यालय में एडवाइजर नियुक्त किया गया तो वही अब आईपीएस अधिकारी तपन कुमार को आईबी का डायरेक्टर ने किया गया है।