पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 152 के खिलाफ़ चार्ज शीट दर्ज,अधिकारियों की संलिप्ता के लिए जांच बोर्ड का गठन: डीजीपी

0
4

शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने बताया की मामले में पुलिस ने 61 दोषियों के खिलाफ़ दूसरी चार्जशीट दाख़िल की गई है जिनमें 21 दलाल, 37 अभ्यार्थी, और 3 अविभावक शामिल हैं। इससे पहले 91 दोषियों के खिलाफ़ पहली चार्ज शीट दाखिल की गई थी।

कुंडू ने बताया की पुलिस अधिकारियों की पेपर लीक मामले में संलिप्ता की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया गया है जो भी मामले में दोषी पाया जायेगा उनको बक्शा नही जायेगा।पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 420,120B ,201 IPC, के तहत 3 FIR दर्ज की थी।मामले में 171 गिरफ़्तरियाँ की गई है।