एनटीए जेईई मेन सेशन 1 के एग्जाम रिज़ल्ट घोषित, यहां से जानिए अपना स्कोरकार्ड

0
2

नई दिल्ली: एनटीए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन सेशन 1 के परिणाम वर्ष 2022 के लिए जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

ताजा प्रकरण में एनटीए ने अभी जेईई मेन 2022 के बीई और बीटेक के रिजल्ट तो जारी कर दिए हैं, मगर अभी भी बी आर्क के पेपर का रिजल्ट बाकी है। इसके अलावा घोषित परिणामों को जांचने के लिए एनटीए ने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के तीन लिंक जारी किए हैं। जहां से जेईई मेन 2022 सेशन 1, पेपर 1 (बीई / बीटेक) पेपर देने वाली पात्र अपना परिणाम देख सकते हैं तो वही बीआर्क आने वाले पात्रों को शायद थोड़ा इंतजार करना पड़े।

बताते चलें तो अभी एंटी एनएम सेशन वन एनी पेपर वन के परिणाम घोषित किए हैं और बात करेंगे पेपर 2 की तो इसको लेकर भी सूचना है कि जेईई मेन सत्र 2 के लिए परीक्षाओं का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होगा।

परीक्षा देश भर के 501 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जेईई मेन में दो पेपर शामिल होते हैं। जेईई मेन का पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) व केंद्रीय विवि तथा राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित, मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम बीई व बीटेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।